हर Subject पढ़ने से पहले व्यक्ति के अंदर सवाल होता है की इस Subject को हम क्यू पढे एसेस क्या फ़ायदा होने वाला है.
सरल भाषा मैं कहए की HTML को सिख कर आप डिजिटल में प्रवेश कर सकते हो .
अब आपके अंदर एक सावाल चल रहा होगा की डिजिटल क्या होता हैं ?. तो आइये इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं.
जैसे पहले लोग बैंक में पैसा जमा करनें जाते थे तो बैंक मैनेजर पैसे को जमा करके एक रजिस्टर में लिख देता था की इस व्यक्ति का पैसा जमा हो गया हैं अगर भविष्य में बैंक में किसी कारण वश कोई घटना या आग लग गई तो बैंक के सारे फाइल जल गया तो अब कैसे पता चलेगा की इस व्यक्ति का कितना पैसा जमा था | इस कारण व्यक्ति और बैंक का काफी नुकसान हो जाता था | इसी समस्या से बचने के लिए HTML का प्रयोग किया गया था |
HTML ने एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रोवाइड किया जिसके माध्यम से हम डाटा को सुरछित कर सकते है |